उत्तर प्रदेश

नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत डूमरडीहा/झारोकला के प्रधान व ग्राम सदस्यों को मैनुअल वर्चुअल माध्यम से पंचायत भवन पर ग्राम सेवक ने दिलाई गई शपथ

एक साथ सभी 15 ग्राम सदस्यों ने ईश्वर को साक्षी मानकर भारत के संविधान के तहत ली शपथ।

दुद्धी सोनभद्र:– दुद्धी विकासखंड के अंतर्गत आज तयसमय अनुसार नवनिर्वाचित 58 ग्राम पंचायत के प्रधान में से 57 ग्राम प्रधान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं वर्चुअल मैनुअल तरीके से सभी के ग्राम पंचायत के अंतर्गत ही एकत्रित कर गांव की सरकार चलाने के लिए आज शपथ दिलाई का कार्यक्रम सम्पन हुआ।।चुकि दुद्धी विकास खंड के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत अमवार इकलौता ऐसा ग्राम पंचायत है जहां चुनाव के दौरान ग्राम सदस्य पूर्ण रूप से चुने ना जा सके इसलिए सदस्यों के चुनाव अर्थपूर्ण स्थिति में है।इसलिए शपथ समारोह कार्यक्रम नहीं हो सका ।। शायद इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ होगा कि अब तक के बीते कई पंचवर्षीय प्रधानी कार्यकाल में ऐसा शपथ ग्रहण समारोह नहीं हुआ होगा।आप सभी जानते हैं। कि देश में कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जंग जारी है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाना टीकाकरण व कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन कराया जा रहा है। जिसको लेकर आज जो शपथ ग्रहण पूरे जनपद में हुआ है। जिससे कि सभी लोगों को वैश्विक महामारी से बचाया जा सके।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत डूमरडीहा के पंचायत भवन पर नवनिर्वाचित *ग्राम प्रधान डूमरडीहा( फूलपति देवी पत्नी सुभाष मौर्या)* सहित 15 वार्ड के ग्राम सदस्यों को एक साथ ग्राम सेवक मेराज के द्वारा ईश्वर को साक्षी मानकर पहले ग्राम प्रधान को शपथ दिलाई गई उसके उपरांत सभी 15 वार्ड सदस्य जिसमे *वार्ड नंबर 1 से मोहम्मद शाहिद वार्ड नंबर 2 से ममता देवी ,,वार्ड नंबर 3 से पूनम देवी ,,वार्ड नंबर 4 से गयासुद्दीन शाह वार्ड नंबर 5 से मीना देवी ,,वार्ड नंबर 6 से जहांगीर,, वार्ड नंबर 7 से राजकुमारी देवी ,,वार्ड नंबर 8 से सीता देवी ,,वार्ड नंबर 9 से राजेश कुमार ,,वार्ड नंबर 10 से सुमित्रा देवी ,,वार्ड नंबर 11 से अजय कुमार कुशवाहा ,, वार्ड नंबर 12 से सोमारु ,, वार्ड नंबर 13 से नारायण ,,वार्ड नंबर 14 से अनीसा देवी ,,वार्ड नंबर 15 से कईल* )ने एक साथ भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा आस्था विश्वास को लेकर शपथ दिलाई गई।।

*ग्राम पंचायत झारोकला के पंचायत भवन पर हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न*ठीक इसी प्रकार दुद्धी विकासखंड के ग्राम झारोकला में ग्राम पंचायत भवन पर पंचायत मित्र संत कुमार के द्वारा मैनुअल तरीके से नव निर्वाचित महिला प्रधान बबीता देवी पत्नी जीयूत कुमार सहित सभी( 13 )ग्राम सदस्यों को अपने गांव की सरकार चलाने के लिए शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button