आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
अनपरा (संवाददाता उमेश कुमार सिंह)लॉकडाउन का अनुपालन एवं आगामी मुहर्रम त्योहार को लेकर सोनभद्र एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में अनपरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व रेनुसागर चौकी प्रभारी मो0 अरशद खान व अपने मय हमराहियों के साथ अनपरा बाजार नूरिया मोहल्ला में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन एवं शांतिपूर्ण माहौल में आगामी मुहर्रम का
त्योहार मनाने की अपील की गई। कहा कि आपसी मिल्लत और भाईचारे की बदौलत ही समाज तरक्की करेगा।अफवाहों से बचने वअसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की नसीहत दी बताया कि किसी तरह की संदेहास्पद स्थिति हो तो पुलिस प्रशासन को अविलंब सूचना दें जिला पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है।
फ्लैग मार्च कर अमन व शांति का संदेश दिया। इस दौरान चौकी प्रभारी के अलावा ,अनपरा कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शर्वानन्द यादव, उपनिरीक्षक मनोज सिंह,उपनिरीक्षक छोटू राम , उपनिरीक्षक दिनेश यादव, पुलिस का0 चंद्रप्रकाश आर्य ,का0 योगेंद्र यादव, का0संदीप कुमार,का0 संतोष कुमार, हेड का0 प्रेम शंकर सहित बडी़ संख्या में पुलिस बल शामिल थे।