भाजपा दुद्धी मण्डल कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न

रवि सिंह,
(दुद्धी सोनभद्र)आज दिनांक 5 जनवरी को संगठन की मजबूती को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी मंडल कार्यसमिति की बैठक दुद्धी स्थित तुलसी निकेतन धर्मशाला में हुई ,जिसमें आगामी कार्यक्रमो तथा लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी गांव गांव तक पहुंचाने के रणनीत बनाई गई।
इस दौरान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ प० दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते करते हुए कार्यसमिति की बैठक को संबोधित मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह ने कहा मिशन 2024 को लेकर कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया गया है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को बूथों को अधिक मजबूत व धारदार बनाने के साथ नए-नए लोगों को संगठन से जोड़ने के निर्देश दिए गए.कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में देश को नई पहचान दिलाने का काम किया. देश तरक्की की राह में तीव्रता से आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से जनता को लाभांवित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला योजना के तहत मिले रसोई गैस, आयुष्मान कार्ड जैसे कई योजनाओं के संचालन से देशवासियों को लाभ मिला है ।इस दौरान दुद्धी मण्डल प्रभारी सोनाबच्चा अग्रहरी ने कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के साथ सरल ऐप के माध्यम से संगठन विस्तार करने की जानकारी दी गई. इसके साथ ही संगठन के केंद्रीय समिति से मिलने वाले निर्देशों का अनुपालन करने को कहा गया.बैठक की अध्यक्षता मनोज सिंह बबलू व संचालन मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल ने किया ,बैठक में मुख्यरूप से नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन जिलाकार्य समिति सदस्य मनोज मिश्रा मण्डल उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, दीपक गुप्ता, राहुल अग्रहरी ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी शक्तिकेन्द्र प्रभारी संजू तिवारी ,शिव शंकर गुप्ता , जयप्रकाश तिवारी ,मण्डल मंत्री हिमांशु चौरसिया अंशुमान रॉय गोपाल सोनी ,कोषाध्यक्ष अरुण साहनी मीडिया प्रभारी रवि सिंह शक्तिकेन्द्र संयोजक दीपक सोनी अखिलेश कुमार रमाशंकर गुप्ता, राजेश कुशवाहा शिवप्रसाद कुशवाहा, रूपनारायण कुशवाहा, प्रदीप शर्मा, रूपेश जौहरी, विनोद आईटी विभाग विधानसभा संयोजक अनुरोध भोजवाल सोशल मीडिया संयोजक पीयूष कसेरा बूथ अध्यक्ष शैलेस जायसवाल मनोज कुमार ,अरविंद कुमार चन्द्रशेखर, ,पंकज अग्रहरी बुल्लू विनोद जायसवाल,राजन अग्रहरी, विजय कुमार गुरुसम्पत सिंह शिवरतन उदय कुमार मुन्नालाल संजय कुमार सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।