बलिया के पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर स्वतंत्र पत्रकार समिति के पत्रकारो में आक्रोश
बलिया के पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर स्वतंत्र पत्रकार समिति के पत्रकारो में आक्रोश
महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार दुद्धी को सौपा ज्ञापन
सोनाचल के सभी पत्रकारों में आक्रोश
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:बलिया जनपद के सहारा समय टीवी चैनल पत्रकार रतन सिंह की बीते रात गोलिमारकर निर्मम हत्या को लेकर स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में आज समिति के सभी पत्रकारों के साथ एक बैठक की गई ।जिसमें पत्रकार साथी के मौत को लेकर घोर निंदा की गई और श्रद्धांजलि अर्पित कर मृत्यु आत्मा के शांति की कामना किया गया एवम ऐसे शातिर , हत्यारे लोगों को जिन्होंने जिस कारण भी बलिया के पत्रकार की हत्या की हो उन सभी हत्यारों को तत्काल रुप से गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही कर जेल भेजने की बात कही गई
और बैठक में यह भी तय किया गया कि मृतक पत्रकार के परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी एवं पचास लाख रुपये मुआवजा व उनके छोटे-छोटे बच्चों को इंटर तक निशुल्क पढ़ाई आदि कई सुविधाओं को लेकर मांग किया एवं बैठक के उपरांत सभी पत्रकार साथियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम एवं जिला अधिकारी सोनभद्र के नाम पत्र लिखकर दुद्धी तहसील प्रांगण में तहसीलदार बृजेश वर्मा के हाथों में ज्ञापन सौंपा और सभी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सुरक्षा करने की माग किया गया।। इस मौके पर जितेंद्र चंद्रवंशी राजा चंद्रवंशी, रवि सिंह,श्याम अग्रहरि, सेराज खान, चंदन आदि कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।।