स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का 57 पूर्णतिथि मनाया गया।

अनपरा/सोनभद्र ,स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का 57 पूर्णतिथि मनाया गया।आज दिनांक 12/10/2024 दिन शनिवार को काशी मोड़ स्थित चौरसिया भवन के निकट समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यालय पर समाजवाद के पुरोधा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सोशलिस्ट नेता स्व: डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी का 57 वा पुण्य तिथि दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी गड़ व कार्यकर्त्ता ने डॉक्टर लोहिया जी के जीवनी पर अपने – अपने विचार व्यक्त किए
। वक्ताओं ने बताया कि लोहिया जी ने समाज को अपने नारों से जागरूक किया और समाजवाद की नीव रखी । मिर्जापुर और सोनभद्र उनकी मुख्यतः कर्म भूमि रही है। यहां रहकर उन्होंने बहुत सी किताबे लिखी है साथ ही उन्होंने नारी शक्ति को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए बहुत काम किया। इस मौके पर प्रकाश यादव , सुरेंद्र यादव, मु : हाफिज फुलील , प्रशान्त सिंह, प्रेमचंद यादव, भोलानाथ निषाद , जुल्फीकार अली, नागेशवर यादुवंशी , आदि लोग मौजूद रहे।