वन विभाग ने हटवाया अतिक्रमण,गिराये झोपड़ी
वन विभाग ने हटवाया अतिक्रमण,गिराये झोपड़ी
कोन(जयदीप गुप्ता)।ओबरा वन प्रभाग के कोन रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चांची कला के टोला नरहट्टी के जंगलों में किये गए अतिक्रमण को वन विभाग ने हटवाते हुए दर्जनों झोपड़ियों को गिरा दिया।वन रक्षक मनोज कुमार ने बताया कि डी एफ ओ के निर्देशानुसार मंगलवार को वन विभाग की टीम नरहट्टी में पहुचते हुए दर्जनों झोपड़ियों को गिरवाते हुए अतिक्रमण को हटवाया साथ ही अवैध अतिक्रमण कारियो को सख्त से सख्त
चेतावनी दिया है कि अगर अब कोई भी ग्रामीण जंगलों में अतिक्रमण करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे किसी भी हालत में बख्सा नही जायेगा वही वनरक्षक ने बताया कि अतिक्रमण वाले जगहों पर अतिक्रमण हटवाने के बाद उन स्थानों पर बबुल का बीज डलवा दिया गया है वही इस मौके पर वन रक्षक मनोज कुमार,ओमकार मिश्रा, जितेंद्र कुमार वाचर प्रदीप,रामनाथ,वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।