उत्तर प्रदेश
पिकअप ने साइकिल सवार युवती को मारा धक्का,घायल

पिकअप ने साइकिल सवार युवती को मारा धक्का,घायल
करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र थाना क्षेत्र के करकी माईनर बाजार में भैंस लदी पिकअप ने साइकिल सवार युवती को धक्का लग गया प्रति दिन की भातिं आज सुबह करीब 9 बजे पुनम मौर्य 20 वर्ष निवासी बसदेवा साईकिल से केकराही जा रहीं थी वही पर एक निजी हास्पिटल में काम करतीं हैं जैसे ही
कसया की तरफ से करकी माईनर सड़क पर पहुचीं की करमा की तरफ़ से तेज गति से भैंस लदी मैजिक ने धक्का मार दिया जिसमें पुनम मौर्या को गंभीर चोट आ गयी ग्रामिणो ने तत्काल केकराही एक निजी अस्पताल में पहुचा दिया जहाँ उपचार चल रहा है इधर पिकप सवार व ड्राईबर मौके से फरार हो गये