धौरहरा ग्राम पंचायत में एक साथ मिले 8 कोरोना पाजीटिव,मचा हंगामा
धौरहरा ग्राम पंचायत में एक साथ मिले 8 कोरोना पाजीटिव,मचा हंगामा
करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरहरा ग्राम पंचायत में आज 8 कोरोना पाजीटिव मिलने से पूरे गाँव में मचा हंगामा।लोगों में भय का माहौल।
जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले हल्का जुखाम बुखार होने के कारण लोगों के द्वारा अस्पताल में जाकर चेक कराया गया था।लोग दवा लेकर घर चले आये थे।परन्तु जब आज गाँव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर लोगों का नाम लेकर स्वास्थ्य विभाग के गाड़ी में बैठाने लगे तो लोग दहशत में आ गए।फिर गांव वाले जुट गए।
सबकों क्वार्टइंन रहने को कहा गया। पाजेटिव आने वालों में कलावती पत्नी हरिहर (52)वर्ष हँसलाल पुत्र रामबृक्ष (55)वर्ष, सोना देबी पत्नी हंस लाल (50)वर्ष बन्दना पुत्री हँसलाल (16)वर्ष रामबृक्ष पुत्र जवाहिर (80)वर्ष, पंचम पुत्र रामबृक्ष (36)वर्ष और शिव प्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद(24)वर्ष को जिला अस्पताल ले जाया गया है।गाँव मे एस डी एम स्थानीय पुलिस व प्रधान राम पति ने बैरिकेटिंग कर लोगों को क्वार्टइंन किया।