आदर्श फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म डी एम साहिबा का हुआ शुभ मुहूर्त
आदर्श फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म डी एम साहिबा का हुआ शुभ मुहूर्त
सोनभद्र::पारिवारिक भोजपुरी फिल्म डी एम साहिबा के शूटिंग की तैयारी चल रही है। फिल्म का मुहूर्त आदर्श फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया गया। डीएम साहिबा का शुभ मुहूर्त सनराइज होटल ओबरा में संपन्न हुआ। फिल्म के निर्माता अर्जुन यादव और सह निर्माता ए के गुप्ता उपस्थित रहें। इस टीम के मुख्य भूमिका में डी एम साहिबा के किरदार में खुशबू पटेल और खलनायक की भूमिका में आशिष खाम्बे उर्फ हैप्पी जी मौजूद रहे। फिल्म के लेखक श्री राम सकल भारती और गीतकार अलका केसरी भी उपस्थित रही।
इस फिल्म को परिवारिक मद्देनजर देखते हुए बनाया जा रहा है। जिससे लोग बैठ कर आनंद उठा सकें, साथ इस कार्यक्रम में 20 से 25 लोग उपस्थित रहें। फिल्म की अभिनेत्री खुशबू पटेल ने कहा कि मैं पूरी इमानदारी से अभिनय को करूंगी जिसे लोग पसंद करेंगे। क्यों कि यह फिल्म परिवारिक हैं। इसलिए हर कोई इसको पसंद करेगा । आशीष खांबे उर्फ हैप्पी जी ने कहा कि फिल्म मुख्य भूमिका में, मैं नजर आऊंगा और इस फिल्म में किस प्रकार से भ्रष्टाचारी अधिकारी, गुंडे प्रवृत्ति के लोग अपने काम को पूरा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को खरीदने का काम करते हैं और प्रशासनिक अधिकारी अपनी ईमानदारी से कार्य करता है वह दिखाया जाएगा साथ ही इस फिल्म में अभिनय के रूप में काम करने वाले अरविंद कोमल ने कहा कि क्षेत्रीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिलेगा और यह फिल्म पूरे सोनभद्र में हरे भरे वादियों में शूटिंग की जाएगी।
इस फिल्म में भोजपुरी के कई ऐसे नामी चेहरे नजर आएंगे जिन्हें लोग पसंद करते हैं और कार्यक्रम के दौरान सह छायांकन परविंद राज, नृत्य निर्देशक राज साहनी, कलाकार प्रदुम जी, अवधेश जी, राजू जी, एवं अमृता कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के प्रबंधक राजन शर्मा उपस्थित रहे।