उत्तर प्रदेश
अज्ञात कारणों से युवक ने कनहर नदी में लगाई छलांग ,गंभीर
अज्ञात कारणों से युवक ने कनहर नदी में लगाई छलांग ,गंभीर
दुद्धी (रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के कनहर नदी पुल से आज सुबह सवा 10 बजे एक युवक ने अज्ञात कारणों से नदी में छलांग लगा दी।छलांग लगाते ही वह तड़पने लगा।सूचना पर मौके पर पहुँची 112 डायल पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पिआरवी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए,युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपू 23 वर्ष पुत्र राजेंद्र निवासी वार्ड नं 1 महाबीर स्कूल के बगल में आज कनहर नदी से छलांग लगा दिया। जिससे उसके शरीर को छोटे आयी है ,समाचार लिखे जाने तक युवक छटपटा रहा था।112 डायल पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर दुद्धी अस्पताल रवाना हुई। मोहल्लावासियों द्वारा बताया जा रहा है कि युवक बाहर से कमा कर दुद्धी वापस आया था।