उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा पर्व का हुआ समापन।
नगर पंचायत सहित समाजसेवी संस्थाओं द्वारा छठ घाट पर दूध और चाय की निःशुल्क की गई थी व्यवस्था ।
चोपन/सोनभद्र – लोक आस्था का महापर्व छठ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ तीन दिनो के कठिन निराजल ब्रत के बाद शुक्रवार की सुबह जैसे ही भगवान भास्कर की लालिमा पहाड़ों को चिरती हुई बाहर निकली आस्था का हुजुम अपने को रोक नहीं पाया पुत्र की दीर्घायु की कामना लिए व्रत की महिलाओं ने उदित भगवान भास्कर को गाय के दूध से अर्ध देने के बाद अपने परिजनों के साथ सामूहिक रुप से हवन पूजन किया इसके साथ ही सूर्य उपासना का व्रत समाप्त हो गया एक बार फिर आस्था हर पहलू पर भारी रही कुछ ऐसा भी दृश्य देखनो को मिला जहां पुरुषों व महिलाओं द्वारा घाट स्थल पर दंडवत करते हुए पहुंचे हालांकि उससे कम रोमांच आम श्रद्धालुओं मे नहीं था मौजूद लोगों ने दंडवत करते हुए व्रतियों के सामने स्वय के संसाधनों से सफाई करते नजर आए क्या छोटा क्या बड़ा हर कोई आस्था के इस सैलाब में अपने अपने अंदाज से गोते लगाते हुए देखे गए सोन नदी के तट पर पूरी रात झालरों कि टिम टिमाहट व हाई मास्क लाइटो की प्रकास से सोन नदी की लहरें मानो अठखेलिया खेल रही हो आस्ताचल सूर्य को अर्घ देना और उदित भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की इंतजार में रात कब गुजर गई पता ही नहीं चला छठ घाट को सवारने और सजाने मे नगर पंचायत के कर्मचारीयो ने अथक मेहनत किया। वही छठ घाट पर भोजपुरी जगत के जाने-माने अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक रविंद्र सिंह ज्योति व उनकी टीम के द्वारा भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई भजन संध्या से पूर्व लोक गायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के चित्र पर राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़, चेयरमैन उस्मान अली एवं गायक रविंद्र सिंह ज्योति द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|छठ घाट पर समाजसेवी संगठनो द्वारा भी निःशुल्क दुध और चाय की व्यवस्था की गई थी। छठ घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायरब्रिगेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही घाट के चारो तरफ गोताखोर नौका लेकर मुस्तैद रहे वहीं थाना प्रभारी निरिक्षक विजय चौरसिया व कस्बा इंचार्ज उमाशंकर यादव भारी संख्या में पुलिस एवं पीएससी तथा महिला पुलिस के साथ चक्रमण करते रहे। नगर पंचायत के अध्यक्ष उस्मान अली ने शांतिपूर्ण ढंग से छठ पूजा सम्पन्न कराने के लिए सभी कर्मचारियों, सम्मानित सभासदों एवं नगर की जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह व अधिवक्ता अमित सिंह ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद, डॉ ,संतोष साहनी,फूलचंद चौधरी,सत्यप्रकाश तिवारी, राधारमण पांडेय, रामपरिखा विश्वकर्मा, विमल शाहा, रजनीकांत सिंह, दिनेश गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम चौधरी, दिव्य विकास सिंह, नागेंद्र यादव,नरेश यादव, सलीम कुरैशी,लिपिक अंकित पाण्डेय, मनोज शुक्ला,इत्यादि लोग मौजूद रहे।