उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*सभी पत्रकारों को सरकारी स्तर से मिले सुविधाऔर सुरक्षा*– *मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी*

शाहगंज (सोनभद्र)। ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के सभी पत्रकारों को सरकारी स्तर से मिले सुविधा एवं सुरक्षा। उक्त बातें शनिवार को निकटवर्ती खजुरी खुर्द में नव निर्मित श्रीपैलेश के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया के राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह बिना किसी भेद -भाव के समाज एवं राष्ट्र हित में करना चाहिए। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को एक दूसरे के सुख-दु:ख में शामिल होकर यथा संभव मदद के लिए आगे आना चाहिए।७३वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार श्री द्विवेदी स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद पत्रकारों के कार्यक्रम में पहुंच कर उनका मार्गदर्शन करने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने ने मीडिया फ़ोरम आफ इंडिया का गठन भी करवाया। जिसमें एक बार फिर से जिला अध्यक्ष के रूप में सर्वेश श्रीवास्तव को सोनभद्र की कमान सौंपी गई है। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि सोन साहित्य संगम के संस्थापक अधिवक्ता एवं पत्रकार राकेश शरण मिश्रा ने कहा कि इन दिनों पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही, जो सर्वथा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे लोकतंत्र की अभिव्यक्ति पर हमला किया जा रहा है। इस पर सरकार को गंभीरता के साथ आपराधिक प्रवृत्ति वालों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए।श्री मिश्र ने अपने सम्बोधन में उपस्थित पत्रकारों को पत्रकारिता के धर्म को हर हाल में निर्वहन करते रहने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में अथिति एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्रम,देव प्रतिमा एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम के दौरान सभी सम्मानित पत्रकारों को दुद्धी के प्रथम विधायक एवं प्रख्यात समाजसेवी पं०बृजभूषण मिश्र जी के जीवन पर आधारित पत्रिका भेंट की गई। इस मौके पर घोरावल के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार मानव, संतोष कुमार नागर, ज्ञानदास कन्नौजिया,नंद किशोर विश्वकर्मा,राम जी गुप्ता, रामानुज धर द्विवेदी,सत्य प्रकाश मिश्रा, सिराज हुसैन,राम रुप शुक्ला, दयाशंकर गुप्ता , कृपालु शंकर गुप्ता, नारायण विश्वकर्मा , सुचित तिवारी, राम प्रसाद शुक्ला एवं पटेल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार रोहित तिवारी एवं आभार मीडिया फोरम आफ इंडिया के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button