उत्तर प्रदेश
कोरोना के चपेट में आया एक और गाँव,मचा हंगामा
कोरोना के चपेट में आया एक और गाँव,मचा हंगामा
करमा (मुस्तकीम खा)सोनभद्र स्थानीय क्षेत्र के केकरा ही गाँव मे आज एक और एक टेलर कोरोना के चपेट में आने से गाँव मे मचा हंगामा कोरोना ने आज फिर केकरा ही में किया आक्रमण, अपने आगोश में लिया सूरज प्रजापति पुत्र रामनारायण(27)वर्ष को।सूरज को तीन तीन पहले हरारत हुई थी अस्पताल में जाकर दवा लिए।उसी जगह उनका सेम्पल ले लिया गया।जाँच रिपोट पाजेटिव आयी।स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर उन्हें जिला अस्पताल ले गई।
यह देख गाँव वालों का होश उड़ गया।गाँव बालों को फूल क्वाईनटाइन रहने के लिये बोला गया।हाथों को बार बार धोने के लिए कहा गया, मास्क को सदैव पहने के कहा गया।गरम पानी का सेवन करने के लिए प्रेरित किया गया।