घोरावल विधायक ने किया करमा ब्लाक का उद्घाटन
घोरावल विधायक ने किया करमा ब्लाक का उद्घाटन
करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र विकास खंड करमा के कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डाक्टर अनिल कुमार मौर्य द्वारा किया गया विकास खंड करमा बनाने के लिए 1990के दशक से संघर्ष समिति संघर्ष कर रहीं हैं संघर्ष समिति के साथ स्थानीय नागरिकों ने दर्जनों बार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था 2010 में भी बसपा
की सरकार में करमा को विकास खंड बनाने के लिए डाक्टर अनिल कुमार मौर्य द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजा गया था शासन द्वारा प्रस्ताव स्वीकृति भी हो गया था लेकिन तब तक सरकार चलीं गयी सपा सरकार में भी सरकार के आखिरी चरण में क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र दुबे द्वारा शिलान्यास कर दिया गया लेकिन तब तक फिर सरकार चलीं गयी
भाजपा की सरकार बनते ही क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार मौर्य द्वारा पुनः करमा को ब्लाक बनाने के लिए सरकार में प्रस्ताव भेज मुख्य मंत्री को इस क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया मुख्यमंत्री ने तत्काल करमा और कोन को ब्लाक बनाने की घोषणा कर दिया गया आज कार्य लय का उद्घाटन होने से क्षेत्र के जिन लोगों के पास कोई साधन नहीं था वो लोग ब्लाक नहीं पहुंच पाते थे ऐसे में भारत सरकार और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं से लोग बंचित रह जाते थे उन लोगो ने खुशी जाहिर की है इस मौके पर सी डी ओ, डी डी ओ, वी डी ओ घोरावल ए डी ओ पंचायत घोरावल, और क्षेत्र से आनंद पटेल रामसेवक मौर्य, राजेश मिश्रा दिपक शुक्ल धर्म राज सिंह, भगवती शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे