उत्तर प्रदेश

शौचालय घोटाला:ए डी ओ पंचायत की तहरीर पर पूर्व सचिव व प्रधान पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

शौचालय घोटाला:ए डी ओ पंचायत की तहरीर पर पूर्व सचिव व प्रधान पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र,म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जरहा के शौचालय में हुए घोटाले की जाँच के बाद जिलाधकारी सोनभद्र एस राज लिंगम के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी म्योरपुर राम उदय यादव ने सोमवार की देर रात्रि 9,30 बजे ग्राम प्रधान जरहा श्रीराम,निवर्तमान ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह के बिरुद्ध सरकारी लोक सेवक द्वारा धन गमन करने ,अभिलेखिय कागजातों के साथ छेड़,छाड़ हेरा फेरी करने की धारा 409,419,420,467,468,471 आई पी सी की पंजीकृत कर पुलिस मामले की सरगर्मी से कार्यवाई में जुट गई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा जरहा के शौचालय के घोटाले की शिकायत पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच डी डी ओ राम बाबू त्रिपाठी सोनभद्र को सौंपी थी उन्होंने म्योरपुर बिकास खण्ड के सहायक बिकास अधिकारी राम उदय यादव को एक समिति बनाकर जाँच करने को निर्देश दिया था लगभग एक सप्ताह से अधिक दिन चली जाँच प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट शनिवार को डी डी ओ राम बाबू त्रिपाठी को पुरे बिबरन के साथ सौंपी गई।उन्होंने अवलोकन के पश्चात अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी सोनभद्र को सौंपा।जाँच रिपोर्ट में 11लाख 53 हजार991 रुपए के गमन पाए जाने का मामला सामने आया ।जिलाधिकारी ने तत्काल बीजपुर थाने में आरोपी ग्राम प्रधान श्री राम जरहा व निवर्तमान ग्रा पं अ शैलेंद्र सिंह म्योरपुर पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।आदेशानुपालन में सोमवार की देर रात्रि 9,30 बजे बीजपुर थाने में पहुच कर सहायक बिकास अधिकारी म्योरपुर राम उदय यादव ने लिखित तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियो के बिरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई में तेजी से जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button