भूत प्रेत को लेकर वृद्ध महिला के साथ मारपीट, घायल
भूत प्रेत को लेकर वृद्ध महिला के साथ मारपीट, घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के मरुवट गांव में भूत प्रेत को लेकर एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ मारपीट हुई, जिसमें वह घायल हो गई। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि शिवद्वार ग्राम पंचायत के मरुवट निवासी बिफनी (60) ने तहरीर देकर बताया कि गांव के रामपति,अनंती देवी और उनके स्वजनों ने मंगलवार को भूत प्रेत करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट व अपशब्दों का प्रयोग किया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिफनी को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसका मेडिकल परीक्षण व उपचार किया गया। इस मामले मे बिफनी पत्नी झुरी की तहरीर पर रामपति पुत्र बहोरी, अनंती पत्नी रामपति, बबलू की पत्नी अज्ञात और बबलू की मां अज्ञात के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।