सर्प ने आधे दर्जन लोगों को डसा, घायल
सर्प ने आधे दर्जन लोगों को डसा, घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:बीते चौबीस घंटों में अलग अलग जगहों पर आधे दर्जन लोगों को सर्प ने डस लिया। जानकारी के अनुसार बरसोता निवासी तेतरी देवी (50) पत्नी बाबूलाल घर के पास सोमवार देर शाम घास काट रही थी। उसी दौरान उसके दाहिने हाथ में सांप ने डस लिया।डोमिनी निवासी मुन्नीदेवी (25) पत्नी विजेंदर सोमवार रात घर के एक कमरे से भूसा निकाल रही थी।उसी समय उनके बाएं हाथ में सांप ने काट लिया।पड़वनिया निवासी सोनी (25) पत्नी मुनीम को सोमवार रात बिस्तर पर सोते समय उनके कमर में सांप ने डस लिया।सीधी जिला के तिलया गांव निवासी सुनील (18) पुत्र रामलाल को सोमवार को घर में काम करते समय सांप ने काट लिया।धनावल निवासी संध्या (12) पुत्री विश्वनाथ मंगलवार सुबह अपनी सब्जी की दुकान लगा रही थी।उसी दौरान उसके दाहिने हाथ में सर्प ने डस लिया।सीमावर्ती सिंगरौली जिला के गोपलपुर निवासी अमर (12) पुत्र शंकर को मंगलवार को घर में काम करते समय सांप ने डस लिया। सभी को ख़िरीहिटा गांव में वैद्य देवधारी के यहां उपचार के लिए भर्ती किया गया।सभी की तबीयत मे सुधार बताया गया।