यूरिया की किल्लत को लेकर कांग्रेसियो ने उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

यूरिया की किल्लत को लेकर कांग्रेसियो ने उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया गया। कांग्रेस के जिला महामंत्री विनोद तिवारी एवं कार्यकर्ताओं ने घोरावल तहसील प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना प्रदर्शन किया। जिसमे प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत का मुद्दा उठाया गया। इस स्थिति से किसानों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है। धान के लिए यूरिया सर्वाधिक आवश्यक है। धान की फसल के लिए यूरिया समय पर नहीं मिली तो धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना निश्चित है। इन सभी चिंतनीय विषयों को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन मे मांग की है कि सहकारी समितियों में यूरिया की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी बंद हो। यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में सरकार को सहकारी समितियों एवं खुले बाजार में भरपूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यूरिया खाद की बोरी की पूरी मात्रा 50 किलो कर दी जाए। घोरावल ब्लाक के न्याय पंचायत लहास साघन सहकारी समिति सम्बन्धित समस्त गांव के उर्वरक की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है।
इस स्थिति में न्याय पंचायत उप समिति निर्माण कर घुवास कॉलोनी में स्थापित की जाए, जिससे इर्द-गिर्द के गांव तेंदुहार लाली परसौना ढोलो मूर्तिया उभ्भा आदि गांवों के किसानों को उर्वरक आपूर्ति करना संभव होगा। ज्ञापन सौंपने के लिए तहसील पर पहुंचे लोगों मे राजबली पांडे, रविशंकर तिवारी, आशु पांडेय, मोहनलाल बियार, लल्लू राम पांडेय, कुमुद तिवारी, मुहम्मद हनीफ,मुहम्मद सौदागर, राहुल सिंह रहे।