उत्तर प्रदेश
करेंट की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
करेंट की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मामला विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी गांव का
दुद्धी(रवि सिंह)विंढमगंज थाना क्षेत्र के कालिंजर गांव पोस्ट पकरी में करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप यादव 40 पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी कालिंजर गांव पोस्ट पकरी खेत मे बोए हुए फसल को देखने जा रहे थे कि पोल से तार गिरा हुआ था और गिरा हुआ तार दिखाई नही दे रहा था । खेत मे जाते समय ही पोल से गिरे हुए तार की चपेट में आ गए । जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप यादव दुद्धी में ही होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे।