स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “ स्वच्छता पखवाड़ा

चोपन/सोनभद्र।
आज17/09/2024 से दिनांक 02/10/2024 ) के प्रथम दिन, “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान का शुभारम्भ धनबाद मंडल के चोपन रेलवे स्टेशन पर मंडल यातायात प्रबंधक/चोपन के द्वारा किया गया l इस प्रक्रम में सर्वप्रथम, मंडल यातायात प्रबंधक/चोपन के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली | तत्पश्चात मंडल यातायात प्रबंधक/चोपन एवं अन्य कर्मचारियों ने चोपन स्टेशन, कोचिंग डिपो और रेलवे के अन्य परिसरों में सफाई के लिए श्रमदान किया | इसी क्रम में, मंडल यातायात प्रबंधक/चोपन के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों के द्वारा वर्क शॉप और प्रशिक्षण के कार्यकर्मों का आयोजन किया गया, जिसमें थीम ” स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता” के तहत कचरे का निष्पादन एवं डस्ट्बिन का प्रयोग के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता को अपने “स्वभाव” व “संस्कार” में सम्मिलित करने तथा “जिम्मेदारी” का निर्वहन करते हुए “भागीदारी” करने हेतु प्रेरित किया गयाl तत्पश्चात, स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों से दैनिक समयसारणी के पैम्फलेट बाटें गए| इसी क्रम में, “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के अंतर्गत , चोपन स्टेशन और रेलवे के अन्य परिसरों में मंडल यातायात प्रबंधक/चोपन एवं रेल कर्मचारियों के द्वारा करीब 70 पौधे लगाए गए | ज्ञातव्य है कि वर्ष 2024 में धनबाद मंडल द्वारा 1,00,000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें करीब 70,000 वृक्ष लगाये जा चुके हैं और इस प्रकार धनबाद मंडल के द्वारा अपने पर्यावरण के दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया गया है