मृतका के मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप
मृतका के मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप
थाने में दिया लिखित शिकायत पत्र
चोपन( संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत वर्दियां मैं बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में नव युवती की मौत हो गई थी रविवार की रात अपने चारपाई पर वह युवती मृत पाई जाने की अवस्था में पूरे गांव में सनसनी मच गई जानकारी होते आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होगा और चोपन पुलिस को मोबाइल से सूचना दी गई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंतर परीक्षण हेतु भेज दिया
जानकारी के अनुसार फूलमती उम्र 25 वर्ष पत्नी श्री प्रमोद केसरी निवासी वर्दियां ग्राम रात में खाना खाने के बाद युवती अपने रूम में चली गई सोने और सुबह चारपाई पर मृत अवस्था में पाई गई प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उसके गले में रस्सी के फंदे का निशान भी दिख रहा था यह सारा घटना ग्राम प्रधान के घर से थोड़ी दूर बगल का है उधर सूचना मिलने पर मृतका के पिता बसंती निवासी कासपानी चंचलिया अपने पूरे परिवार के साथ रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और पहुंचते ही उन्होंने चोपन थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने दामाद प्रमोद केसरी उसकी मां तथा बहनोई के साथ मिलकर मृतिका फूलमती को रोज दहेज के लिए अक्सर डांटते फटकारते ताला देते थे इसी क्रम में उसकी हत्या सुनियोजित ढंग से कर दिया गया
मृतका के पिता के तहरीर के आधार पर चोपन पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी यह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर जाकर विस्तृत जानकारी ली और अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की