कोविड-19 को देखते हुए NEET-ZEE की परीक्षा को लेकर सरकार को करना चाहिए विचार -आशु
कोविड-19 को देखते हुए NEET-ZEE की परीक्षा को लेकर सरकार को करना चाहिए विचार -आशु
1-प्रधानमंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी के नामित दिया ज्ञापन
2-छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए लेना चाहिए फैसला
3-वर्तमान समय मे कोरोना महामारी से पूरा देश है परेशान
Sonabhadra::आज दिनांक 27-08-2020 को सोनभद्र युवा कांग्रेस ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन पी0वी0 वेंकेटेशन द्वारा दिए निर्देश के तहत कोविड-19 को देखते हुए होने वाली NEET-ZEE की परीक्षा पर भारत सरकार से विचार करने की बात कही |युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु )के अध्यक्षता में युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर ‘प्रधानमंत्री भारत सरकार’ के नामित ज्ञापन ,द्वारा जिलाधिकारी ,को आज सोनभद्र के डिप्टी कलेक्टर प्रकाश चंद (O C) जी को दिया । जिसमें कहा कि जहां एक और पूरा देश कॅरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ,वहाँ उपरोक्त परीक्षाएं अगर करवाई जाएंगी तो देश के छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य एवं भविष्य पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है इस पर विचार करते हुए और आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ।
जिससे नौजवानों छात्र-छात्राओं पर किसी प्रकार का इस कोरोना महामारी का प्रभाव न पड़े । यही मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवासन पी0वी0 वेंकेटेशन द्वारा निर्देशित था , जो युवा कांग्रेस सोनभद्र ने किया ।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राम ,घोरावल विधानसभा अध्यक्ष दीपक कोहली , सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा उपस्थित रहे ।