पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अनपरा प्रेस क्लब कार्यालय मे एक विशेष कार्यक्रम
अनपरा सोनभद्र l परिसर में भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, महान कवि, पत्रकार और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को अनपरा प्रेस क्लब कार्यालय मे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर व अशोक तिवारी ने किया l कार्यक्रम का शुभारम्भ
वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गई l उन्होंने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि वाजपेयी जी न केवल एक कुशल वक्ता और महान कवि थे, बल्कि महान कवि के साथ एक पत्रकार भी थे, उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश ने अद्वितीय विकास देखा। वे सभी दलों के नेताओं के प्रिय थे और उनके विचार आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैंl कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश साहनी, महामंत्री वली अहमद सिद्दकी ने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र के समग्र विकास और उनके योगदान पर चर्चा की। अध्यक्ष दीपक सिंह ने उपस्थित लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण मे योगदान देने का आह्वान किया l इस अवसर पर पत्रकार मुकेश कुमार,संजीव दुबे, संदीप यादव,अजयंत सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे l