अशोक कुमार अवाक के नेतृत्व में सोनभद्र का दल गुजरात के लिए रवाना
सोनभद्र वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित नौ दिवसीय 25 वें राष्ट्र कथा शिविर में प्रतिभाग करने के लिए जनपद सोनभद्र का 11 सदस्यों का दल गुजरात के राजकोट जिले में स्थित प्रांसला के लिए बुधवार तड़के सुबह रवाना हुआ। इस दल का नेतृत्व राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक कर रहे हैं। इस दल में राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी के कक्षा 11 एवं 12 के क्रमशः 5-5 छात्र सम्मिलित हैं। इसमें कक्षा 12 से संजय कुमार, देवेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार, अवनिक पनिका, आशीष कुमार तथा कक्षा 11 से रोहित प्रकाश, विश्वलोक पाण्डेय, अंकित सिंह, राजकुमार एवं विवेक महतो सम्मिलित हैं। अशोक कुमार अवाक ने बताया कि राष्ट्र कथा शिविर में 28 दिसम्बर 2024 से 05 जनवरी 2025 के बीच प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा देश के प्रख्यात विद्वानों एवं गणमान्य हस्तियों के व्याख्यान आयोजित होंगे।