वनकर्मियों ने भारी मात्रा में लकड़ी के साथ दो लोगो को दबोचा
वनकर्मियों ने भारी मात्रा में लकड़ी के साथ दो लोगो को दबोचा
कोन(जयदीप गुप्ता)। ओबरा वन प्रभाग के कोन वन रेंज अंतर्गत चांचीकला सोननदी से भारी मात्रा में लकड़ी सहित दो लोगो को वनकर्मियों ने धर दबोचा।वनकर्मी ओंकार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को गस्त करने के दौरान चांची कला सोननदी में पानी के बहाव के साथ दो व्यक्ति भारी मात्रा में लकड़ी ले जाते देखे गए वही वनकर्मियों ने उन्हें रोकते हुए लकड़ियों को सोंन नदी से बाहर निकलवाया वही दोनों व्यक्ति झारखण्ड राज्य के
भवनाथपुर निवासी मनोज चौधरी और चोपन थाना क्षेत्र के आबाड़ी निवासी लाल बहादुर खरवार ने बताया कि लकड़ी को आबाड़ी से झारखण्ड राज्य ले जा रहे थे।वही ओंकार मिश्रा ने कहा कि लकड़ी को कब्जे में लेते हुए दोनों व्यक्तियों को रेंजऑफिस ले आया गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है।इस मौके पर वनकर्मी मनोज कुमार,ओंकार मिश्रा, नागेंद्र,वीरेंद्र समेत दर्जनों वनकर्मी मौजूद रहे।