उत्तर प्रदेश

सुरक्षित वन वर्दियां ओबरा मार्ग से बेशुमार कीमती पेड़ वन विभाग डाला रेंज की लापरवाही से आधा वन गायब हो गया

सुरक्षित वन वर्दियां ओबरा मार्ग से बेशुमार कीमती पेड़ वन विभाग डाला रेंज की लापरवाही से आधा वन गायब हो गया

चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)सिंदुरिया ओबरा मार्ग पर स्थित ढोकइया पहाड़ी के बगल में डाला पर रेंज द्वारा सुरक्षित वन में खैर, नीम, कहुआ का पेड़ बल रोपण के समय लगाया गया था लेकिन वन विभाग डाला रेंज की लापरवाही से लगभग 30 परसेंट पेड़ अंदर ही अंदर कट चुका है जिसमें ज्यादातर खैर का पेड़ काटा गया है कहीं-कहीं नीम व कहुआ का पेड़ भी काटा गया है

लेकिन डाला रेंज बीट इंचार्ज वह बन वाचर की लापरवाही से यह सब हो रहा है जिस पर इन लोगों द्वारा जान कर भी रोक नहीं लगाया जा रहा हैं जैसे वन विभाग को कई लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान होना तय है सूत्रों की या प्रत्यक्षदर्शियों ग्रामीणों की माने तो यहां सब काम मिलीभगत से होता है और बदले में यह कार्य करने वाले लोग भी बड़े आराम से दिन में पेड़ को देखकर रात में या भोर सुबह के समय काट कर हर रोज फिर ले जाया करते हैं यदि वन वाचर द्वारा देख लिया गया तो लकड़ी काटने वालों पर कार्रवाई नहीं करते हुए सिर्फ बातचीत करके छोड़ दिया जाता है इस संबंध में डाला रेंजर से मौखिक बात करने पर उन्होंने बताया कि काम इतना

ज्यादा है और स्टाफ कम है जिसके कारण हम लोग सब चीज देखने में अपने को असमर्थ पाते हैं इसी कारण से यह सब हो रहा है इस संबंध में वन‌ उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल इस आवाज पेड़ कटान पर रोक लगाने और जांच करा कर दोषी वन कर्मी को दंडित करना राजस्व हित में अत्यंत आवश्यक है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button