यूटेक पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में बढ़ौली चौराहा पर वितरित किया हेड कवर, मास्क ,ग्लब्स व सेनेटाइजर
यूटेक पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में बढ़ौली चौराहा पर वितरित किया हेड कवर, मास्क ,ग्लब्स व सेनेटाइजर
सोनभद्र::आज यूटेक पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में बढ़ौली चौराहा पर सभी ठेला वालो को हेड कवर, मास्क ,ग्लब्स व सेनेटाइजर वितरित कर कोरोना महामारी के बचाव के लिए जागरूक किया गया,इसके प्रयोग को जरुरी बताया साथ ही संचारी रोगों से बचाव के लिए भी समझाया गया ! इस मौके पर क्रांति सिंह (प्रदेश अध्यक्ष),इंदुप्रकाश सिंह जी , आंनद देव,शारदा प्रसाद , विवेक झा,विजय चेरो ,सर्वेश,देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव,राकेश चौधरी , मुसाइराम,गेंदालाल,मनोज पांडेय,पवन सिंह,राजा राम दुबे जी के साथ चंद्रशेखर फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रहीlसभी लोगो को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जिलासंयोजक शिवशंकर भारती व जिला मंत्री अभिषेक मिश्रा जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया