मिनी काश्मीर जुगैल , प्राकृतिक नाजारा का रहस्य
मिनी काश्मीर जुगैल , प्राकृतिक नाजारा का रहस्य
सोनभद्र::जिला मुख्यालय से 50 किलो मी0 दूर चोपन ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत रेणूकानदी पार कालापानी कहा जाने वाला क्षेत्र ग्राम पंचायत जुगैल मे प्राकृतिक का नाजारा देखा जाता है। यहा पर कहा जाये तो काश्मीर जैसा दिखने वाला जुगैल क्षेत्र मे प्राकृतिक नाजारा देखा जाता है यहा पर पर्यटन स्थल जैसा दिखने वाला 11वी शताब्दी का राजा बालम साह खरवार के
जमाने का बना हुआ बाबा सोमनाथ मन्दिर गोठानी मे स्थित है, और अगोरी का किला है जो कि काफी सुन्दरता मे बना हुआ हैं और जुगैल खास मे माता जिरही मन्दिर स्थित है और मन्दिर के रास्ते से थरी टोला मे प्राकृतिक नाजारा जैसा पानी का झिल गिरता हुआ नाजारा है जब कि उस जगह सभी नही जान पाते उस जगह को ग्रामीण खोडवा पहाडी के नाम कहा जाता थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत माता कुण्डवासनी का मन्दिर कुराडी मे स्थित है जो कि सरकार व प्रशासन ध्यान दे तो यहा पर पर्यटन क्षेत्र बन स कता है और ग्रामीणो का रोजगार बढ जाएगा और सोनभद्र जिले का नाम रोशन होगा ग्राम पंचायत
जुगैल क्षेत्र मे आजादी के बाद भी नेटवर्क की व्यवस्था नहीं हो पाया जब सरकार भारत को डिजिटल इंडिया कहा गया है लेकिन आज तक इस क्षेत्र में कोई नेटवर्क व्यवस्था नही हो पाया कितनी सरकार आयी और चली गई लेकिन आज तक कोई सरकार इस जुगैल क्षेत्र के लिए नेटवर्क व्यवस्था नही करा पाई जिससे ग्रामीण नेटवर्क न होने के कारण आक्रोश है