उत्तर प्रदेशसोनभद्र

वॉलीबॉल क्लब बीड़र मे एक दिवसीय वॉलीबॉल मैच हुआ संपन्न ||

* विजेता टीम को 6300 सौ रूपये की नगद धनराशि एवं विजेता कप जबकि उप विजेता टीम को 2200 सौ रुपए क्लब की ओर से प्रदान किया गया

सेराजूल हुदा,

दुद्धी /सोनभद्र। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीड़़र गांव मे वॉलीबॉल क्लब बीड़़र के सौजन्य से एक दिवसीय वॉलीबॉल मैच संपन्न कराया गया | जिसमे विजेता एवं उप विजेता टीम को नकद धनराशि के साथ विजेता कप एवं उप विजेता कप भी प्रदान किया गया | प्राप्त समाचार के अनुसार आज रविवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बीड़र गांव मे एक दिवसीय वॉलीबॉल मैच संपन्न कराया गया । जिसमे प्रतिभाग करने वाली दोनों टीमों को ग्रुप “ए” एवं ग्रुप “बी” मे बाटा गया । ग्रुप “ए” की ओर से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी जसवंत सिंह , रजनीश पटेल (कैप्टन) , प्रेम शंकर पटेल , संग्राम पटेल, आकाश सौरभ, शुभम पटेल, संतोष सिंह , अखिलेश , सुनील भारती रहे । जबकि ग्रुप “बी” की ओर से ओर से नीरज पटेल , राजू कुमार (कैप्टन) , अनिल मौर्य , मंगल कुशवाह , निरंजन पटेल , शंभू कुशवाहा , जावेद अहमद , हिमांशु ,मुकेश कुशवाहा , नंदलाल कुशवाहा ने प्रतिभाग किया। मैच मे रोचक मुकाबले के बीच ग्रुप बी टीम को विजेता घोषित किया गया । जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय नारायण कुशवाहा के हाथों 6300 सौ रुपए की नगद धनराशि के साथ विजेता कप और एक बॉल प्रदान किया गया । जबकि उपविजेता टीम को 2200 सौ रुपये की नगद धनराशि के साथ उपविजेता कप दिया गया । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हेमंत कुमार पटेल , उपेंद्र कुमार यादव , संरक्षक अनिल मौर्य एडवोकेट, अध्यक्ष शुभम जायसवाल , उपाध्यक्ष डा० वीरेंद्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button