उत्तर प्रदेशवाराणसी
Sonbhadra Accident:डीजल लदे टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर,एक बच्चे की मौत, चार घायल
![](https://crimejasoos.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250127-WA0083.jpg)
सोनभद्र:चोपन थाना क्षेत्र में मारकुंडी घाटी पर सड़क हादसा हुआ। राबर्ट्सगंज से चोपन की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक पर पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी लोग बाइक से छिटक कर दूर जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसे में टैंकर में सवार एक व्यक्ति भी घायल हुआ,जिसे रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।