Sonbhadra Accident: टीपर ने क्षेत्राधिकारी के वाहन में मारी टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त
सोनभद्र:ओबरा क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई, जब सीओ सिटी चारु द्विवेदी की बोलेरो गाड़ी को एक तेज रफ्तार टिपर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय सीओ सिटी चारु द्विवेदी अपनी गाड़ी में सवार थीं। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के थानों में हड़कंप मच गया, और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा बताया जा रहा है कि टिपर राधे-राधे खदान की ओर जा रही थी, जब उसने सीओ की बोलेरो गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में सीओ चारु द्विवेदी सुरक्षित रहीं और उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ओबरा और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनास्थल का मुआयना किया और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने टिपर चालक को मौके पर ही रोक लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टिपर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने घटना पर बयान देते हुए कहा, “यह हादसा बेहद खतरनाक हो सकता था, लेकिन शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं। यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।”यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर करती है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से नियमों का पालन करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।