चिल्काडाँड में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
ग्राम प्रधान और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में चिल्काडाँड ग्राम पंचायत में हुआ समारोह
शक्तिनगर,सोनभद्र।ग्राम पंचायत चिल्काडाँड में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान हीरालाल द्वारा ग्रामीणों के साथ झण्डा फहराया गया तत्पश्चात दियापहरी के ग्राउंड पर संस्कृतिक कार्यक्रम, घड़ा फोड़ ,म्यूजिकल चेयर व कबड्डी का आयोजन विशेषकर महिलाओं के लिए किया गया। समारोह में गांव के कई वरिष्ठ नागरिक और सम्मानित व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने अपने संबोधन में गांव के विकास और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यालय के विकास और बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया साथ ही लोगों को ग्राम को साफ सुथरा रखने का भी अपील किया
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने विचार रखे और युवा पीढ़ी को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई।