उत्तर प्रदेश
बाहर कमाने गए युवक का पहुँचा शव,परिजनों में कोहराम
बाहर कमाने गए युवक का पहुँचा शव,परिजनों में कोहराम
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में बीते शाम बाहर कमाने गए एक युवक का शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।युवक आंध्र प्रदेश के हैदराबाद शहर में गाड़ी चलाता था कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी।एम्बुलैंस से उसका शव कल शाम पैतृक गांव बीडर पहुँचा ,युवक का शव पहुँचते ही उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।देर शाम युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बीडर गांव के पनिका बस्ती निवासी अजय 25 वर्ष पुत्र रामचंद्र बाहर कमाने गया था कि बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी,कल बृहस्पतिवार की शाम मृतक का शव एम्बुलैंस से घर पहुँचाया गया। युवक के दो बच्चे है जो अनाथ हो गए।