बंधी में डूबने से दो नाबालिगों की मौत, परिजनों में कोहराम
किशोर ननिहाल आया था घूमने

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव के पिपराही टोला में नहाते समय दो नाबालिक बच्चों की बंधी में डूब कर मौत हो गई। धनौरा गांव के पिपराही टोला में सुबह करीब आठ बजे ननिहाल घूमने आया एक लड़का व पिपराही गांव निवासी चचेरे नाना की लड़की खेलते-खेलते घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक बंधी में नहाने चले गए। अपने नाना के घर आये राकेश यादव 12वर्ष पुत्र हृदय नाथ यादव निवासी कोंगा थाना बभनी एवं उषा 12 वर्ष पुत्री गुलाब यादव निवासी पिपराही जुड़वनिया बंधी में नहाते समय दोनों किशोर डूब गये। बंधी के नजदीक निवासी के लोगों ने शव देखा तो अवाक रह गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद राय, कस्बा इंचार्ज संजय सिंह मौके पर पहुँचकर बंधी से शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।