उत्तर प्रदेश
दो बाइकों की टक्कर में एक महिला घायल
दो बाइकों की टक्कर में एक महिला घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोलियाघाटी में गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार कोरट गांव निवासी शिवकुमारी (21) अपने पति महेंद्र कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से घोरावल जा रही थी। शाम को कोलियाघाटी में पहाड़ी चढ़ने के दौरान मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उनके बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में शिवकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से उसके पति ने उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।