सुलभ शौचालय की मांग को लेकर बार कक्ष अधिवक्ता समिति की बैठक
सुलभ शौचालय की मांग को लेकर बार कक्ष अधिवक्ता समिति की बैठक
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:तहसील परिसर में सुलभ शौचालय की मांग को लेकर बार कक्ष में तहसील अधिवक्ता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के बाद तहसील परिसर घोरावल में सुलभ शौचालय के निर्माण हेतु तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के अध्यक्ष जय सिंह एडवोकेट ने रावर्टसगंज सोनभद्र के सांसद को पत्र लिखकर मांग किया है कि कचहरी परिसर में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं हैं जिससे दूर दूर से न्यायालय आने वाले वादकारियों को व कार्यरत अधिवक्ताओं को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। साथ ही जहां पूरे देश में स्वछ्ता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थानों पर सुविधा उपलब्ध नहीं होने से आम जनमानस खुले में जाने को मजबुर है। ऐसी परिस्थिति में एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण तहसील परिसर में जनहित में कराया जाना आवश्यक है। जिससे तहसील परिसर में कार्यरत अधिवक्ताओं व वादकारियों को सुविधा उपलब्ध हो सके। तथा तहसील परिसर को साफ सुथरा रखा जा सके।इस अवसर पर एडवोकेट राम किंकर पाठक, राजेंद्र कुमार पाठक ,रामअनुज धर द्विवेदी, प्रकाश सिंह ,राम लाल राही, अखिलेश पाठक, सच्चिदानन्द चौबे,अरूण तिवारी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।