अज्ञात चोरों ने घरों मे लगाई सेंध, उडाए नकदी सहित लाखों के सामान
अज्ञात चोरों ने घरों मे लगाई सेंध, उडाए नकदी सहित लाखों के सामान
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धुरकरी गांव मे एक घर से चोरों ने गोदरेज की अलमारी का लॉक चटका कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बुधवार की रात मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि प्रदीप सिंह पुत्र श्याम नारायण निवासी धुरकरी ने बताया कि 22 अगस्त की रात उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा 72 हजार रुपये नगद तथा 2 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिया गया है। इस मामले में प्रदीप सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
भुक्तभोगी प्रदीप सिंह ने बताया कि घर से 200 मीटर दूर पोल्ट्री फार्म पर वह सोए थे। उनकी पत्नी तथा भतीजा घर पर थे। आशंका है कि घर के बगल में बने हुए शौचालय की छत पर से चोर चढ़कर घर की छत पर होते हुए भीतर आंगन में प्रवेश किए।
कमरे के भीतर रखे हुए अलमारी का लॉक चटका कर उसमें रखे हुए लगभग 72 हजार रुपये नगद तथा 2 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण चोर उठा ले गए। उसी कमरे में रखे हुए लोहे के बड़े बक्से की कुंडी तोड़कर उसके भीतर रखे हुए छोटे-छोटे टीन के बसों को भी टटोला गया। उनमें से एक टीन के बक्से को भी चोरों द्वारा घर की छत तक ले जाया गया जिसमें बर्तन थे। बक्से की कुंडी तोड़कर चोरों ने बर्तन देखा और उसे उसी हाल में छोड़ दिया। गोदरेज की अलमारी मे रखे रुपये और आभूषण लेकर चोर निकल गए। 23 अगस्त की सुबह घटना की जानकारी तब हुई जब देखा गया कि गोदरेज अलमारी का लॉक टूटा और सामान बिखरा हुआ था। सेफ में से रुपए तथा आभूषण चोरी हो चुके थे।
दुस्साहस पूर्ण चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल छा गया है।