संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फासी, मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फासी, मौत
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिघुल में बीते रात्रि लगभग 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।। जानकारी के अनुसार ऐमुन निशा उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी सफीउल्लाह अंसारी निवासी दिघुल थाना दुद्धी. जो रात्रि 9:00 बजे अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया ।शव को लटकता देख महिला के बच्चे दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और महिला के शव को फंदे से नीचे उतारा तब तक महिला ने दम तोड़ चुकी थी।
जब परिजनों से महिला के मृत्यु का कारण पूछा गया तो पता चला कि महिला कई बार मोहर्रम के सप्तमी के दिन फांसी लगाने लेने का ज़िक्र किया करती थी और कहती थी कि मैं फांसी लगा लूंगी।लेकिन महिला ने अपनी बातकर गुजरी और आज सप्तमी के दिन ही महिला ने अपने कही बात को कर दिखाया।इस घटना की सूचना डायल 112 परिजनों ने दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई।।