पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम चोपन के पत्रकार संघ ने चोपन थाने पर दिया ज्ञापन
*पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम चोपन के पत्रकार संघ ने चोपन थाने पर दिया ज्ञापन
चोपन(अशोक मदेशिया) सोनभद्र उतर प्रदेश में कानून ब्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है आये दिन पत्रकारों पर हामलाहो रहा है अब पत्रकार भी सुरक्षित नही रहे जनपद बलिया उत्तर प्रदेश के फेफना थाना क्षेत्र में जिस तरह बदमाशों ने पत्रकार रतन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी इससे देश – प्रदेश के पत्रकारों में काफी आक्रोश ब्याप्त है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में लगातार पत्रकारों की हो रही हत्या व् उत्पीडन से पत्रकार अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। *और चोपन पत्रकार संघ* इसकी घोर निंदा करता है साथ ही चोपन पत्रकार संघ यह माँग करता है कि मृतक के परिजनों की रू 50, 00000 मुआवजा के अलावा उनके पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में लम्बे समय से पत्रकार अपने सुरक्षा कानून को लेकर आवाज बुलंद करते आ रहे हैं जो आज तक पूरी नही हो सका है जिसे चोपन पत्रकार संघ लागू किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने किया। जिससे समाज का चौथा स्तभ निडर होकर पत्रकारिता कर समाज तथा देश को नई दिशा दे सके । पत्रकारो के उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम चोपन थाना प्रभारी नवीन कुमार तिवारी चोपन थाने के नाम चोपन एसाई अवधेश यादव को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी डी डी न्यूज़ संवाददाता सोनभद्र , मनोज चौबे राष्ट्रीय सहारा, आज पेपर के संवाददाता ज्ञानेन्द्र दत्त पाठक, विंध्यज्योति के संपादक सन्तोष मिश्रा,क्राइम जासूस संवाददाता अशोक मद्धेशिया,जगत नारायण चौबे, भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम नारायण दुबे , पत्रकार कैलाश नाथ प्रजापति, राहुल शर्मा , जनपद मिरर के संवाददाता घनश्याम पांडेय, प्रमोद कुमार, सुदर्शन न्यूज़ के संवाददाता अनुज जायसवाल, हिंदी खबर के पत्रकार अमलेश सोनकर, विनीत पाण्डेय जी सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ।