उत्तर प्रदेश
चेकडैम में डूबने से बालक की मौत
चेकडैम में डूबने से बालक की मौत
चोपन (अशोक मदेशिया)जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरिया में चार साल के बालक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई ।एक बालक की उम्र लगभग 4 वर्ष के आस पास थी। बच्चे का नाम संतोष पुत्र गुड्डू बताया गया स्थानीय लोगो से पूछने पर पता चला की बच्चे की माँ बच्चे को लेकर चैकडेम पर कपड़ा साफ़ करने गई थी!बच्चे पर से ध्यान माँ का हटा की बच्चा चैकडेम में फिसल कर गिर गया मौके पर बच्चे की खोज चालू हो गई!आधे घंटे बाद बच्चे को बाहर निकला गया तब तक बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी ।