संदिग्ध परिस्थितियों में एक की मौत,एक घायल
संदिग्ध परिस्थितियों में एक की मौत,एक घायल
करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरहुलिया गाँव गाँव में रामआशिष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,एक घायल जानकारी के अनुसार राम आशीष(19)वर्ष पुत्र स्व0 पुनवासी निवासी बीरहुलिया और पंकज (18)पुत्र स्व0 बाबूलाल केकरा ही बाजार घर आ रहें थे ।गाँव के बाहर नकास पोश आकर मोबाइल छीन लिए और मारने पीटने लगे।किसी तरह हम लोग जान बचा कर घर आये।आपबीती बताई पंकज के अनुसार।चर्चाओं की मानें तो घर पहुँचते ही उल्टी होने लगी।उल्टी में झाग आ रहा था।फिर घर वाले अस्पताल ले गए।जहाँ मौत हो गई।उधर घटना की जानकारी थाना ध्यक्ष देवता नन्द सिंह को हुई ।घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।फिर पंकज को साथ लेकर पुनः घटना स्थल पर पहुंचे।थाना ध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पंकज ने बताया कि हम शराब का सेवन किये थे,और राम आशीष सल्फॉस मेडिकल स्टोर से लिया।शायद उसी का सेवन कर लिया होगा।घटना स्थल गौरी गाँव कोतवाली क्षेत्र के शम्भू तेली के घर के पास की है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब साफ हो जायेगा।बहर हाल यह भविष्य के गर्भ की बात है।फिर हाल पूछताछ के बाद श्री सिंह ने पंकज को छोड़ दिया है।