समितियो से जरूरत से अधिक यूरिया खाद देने का मामला गहराया,सहकारिता विभाग के सचिव को लिखा गया पत्र
समितियो से जरूरत से अधिक यूरिया खाद देने का मामला गहराया,सहकारिता विभाग के सचिव को लिखा गया पत्र
जिला कृषि अधिकारी कर रहे जाँच
करमा (मुस्तकीम खा)सोनभद्र:स्थानीय क्षेत्र के समिति यो से जरूरत से अधिक यूरिया खाद देने का मामला गहराया क्षेत्र में यूरिया की किल्लत के बीच जरूरत से अधिक खाद देने के मामले में सहकारी समिति, तरावा, अमौली,पांपी,करमा की जाँच कर रहे हैं जिला कृषि अधिकारी।चर्चा के अनुसार उपरोक्त सचिवों ने अलग .
भूमिका निभाई है जिसमें जाँच की गईहै।सहकारिता विभाग केसचिवों को भी पत्र सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।
इस मामले में प्रेम चन्द कुशवाहा सहकारी समिति उप केन्द्र पांपी सचिव ने बयान में कहा कि मुझ पर लगाया गया आरोप निराधार है।जिला कृषि अधिकारी पुनः जाँच करें।क्योंकि मैंने दिनांक 1अप्रेल से28 अगस्त तक कोई भी यूरिया नगद बितरण नहीं किया है।सभी यूरिया अंस ख चेक द्वारा दिया गया है।तथा जो गीता देबी, चंचला, बसंत लाल,का नाम दिखाया जा रहा है ।
वह बितरण समय पोश मसीन के खराबी के कारण हुआ है।इन लोगों का आधार केवल स्टाक खारिज किया गया है।इन लोगों का नाम समिति बितरण में दर्ज नहीं किया गया है। तथा पात्र सदस्यों की छाया प्रति दी गई है।
जाँच अधिकारी जिलाकृषि अधिकारी ने सेल फोन पर बताया कि जाँच कर जिलाधिकारी को सौंप दी है।जैसा आदेश होगा, कार्यवाही की जाएगी।