उत्तर प्रदेश
सर्पदंश से पांच लोग अचेत
सर्पदंश से पांच लोग अचेत
घोरावल(पी डी)क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश से पांच लोग अचेत हो गए। डीबर गांव निवासी अमरेश (27) को घरेलू कार्य के दौरान हाथ में विषैले सर्प ने डस लिया। तिलौली गांव में खेत में काम करते समय इसराइल (45) को हाथ में, तिलौली गांव की सरस्वती (30) को घास काटते समय हाथ में , घर में कपड़ों को हटाते वक्त खुटहा गांव के आलम (21) को तथा खेत में काम करते वक्त ख़िरीहटा गांव की मगूरी (17) पुत्री बद्री को सर्प ने डस लिया। इन सभी के स्वजनों ने उपचार के लिए जड़ी-बूटी पद्धति का सहारा लिया। नजदीक गांव ख़िरीहटा के निशुल्क जड़ी-बूटी के वैद्य देवधारी के यहां उपचार कराया, सभी की तबीयत में सुधार बताया गया।