उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग::कोरोना से जिले मे एक महिला की हुई मौत
बिग ब्रेकिंग::कोरोना से जिले मे एक महिला की हुई मौत
सोनभद्र। जिला अस्पताल कोविड-19 मे न्यू कॉलोनी निवासी महिला की शनिवार देर शाम हुई मौत । वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीवी गौतम ने बताया कि शनिवार को न्यू कालोनी वार्ड 11 की निवासी है निवासी की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आई थी जिस पर दोपहर में जिला अस्पताल कोविड-19 वार्ड में लाया गया था जिनकी हालत गंभीर थी वह देर शाम होते-होते उनकी मृत्यु हो गई।