आवारा पशुओं से ग्रामीण परेशान , किया प्रदर्शन , ग्राम प्रधान पर लगाए गौशाला में ताला भरने का आरोप
आवारा पशुओं से ग्रामीण परेशान , किया प्रदर्शन , ग्राम प्रधान पर लगाए गौशाला में ताला भरने का आरोप
– किसान आवारा पशुओं को भगाता भी है तो वह बगल के खेत में चले जाते हैं जिससे मारपीट तक की नौबत आ जाती है
सोनभद्र – आवारा पशुओं से परेशान किसानों को राहत देने के लिए सुबे की सरकार ने जिले के हर ग्राम पंचायत में गौशाला बनवाने के आदेश दिए थे लेकिन बरसात होने के बाद जब किसानों की खेती तैयार होने लगी तो उन गौशालाओं की परत दर परत पोल भी खुलकर सामने आने लगी है लाखों रुपए खर्च हुए गौशाला की कहानी दिल तोड़ देने वाली है सच्चाई यह है कि ग्राम पंचायतों में बने गौशालाओं को ग्राम प्रधान और पंचायत मित्रों ने मिलकर अपने निजी जमीन में बनवा कर उसमें ताला जड़ दिया है और आवारा पशु आज भी
सड़कों पर छुट्टा घूम रहे हैं किसानों की खेती बर्बाद करने में लगे हुए हैं जिसको लेकर सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बसौली के ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर गांव में ही विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में दो दो गौशाला बनवाए गए हैं जो किसी काम के नहीं है जो गौशाला बनवाया गया है वह ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र के द्वारा अपने लाभ के लिए अपने जमीन पर बनवाया गया है जिसमें ताला बंद करके चाभी लेकर गायब हो गए हैं आवारा पशु गांव में दिन-रात घूम रहे हैं और खेती चर रहे हैं किसान अगर उन आवारा पशुओं को भगाता भी है तो वह बगल के दूसरे खेत में चले जाते हैं जिससे गांव में किसानों के साथ मारपीट तक की नौबत आ जाती है जब इसके बारे में ग्राम प्रधान से कहा जाता है तो वह इस मामले पर टालमटोल करते रहते हैं ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान के इस माने मनमानी रवैया से पूरा ग्राम पंचायत त्रस्त है
और ग्राम प्रधान है कि सुनने का नाम नहीं लेता ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ग्राम पंचायत की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है वही प्रदर्शनकारियों में बबलू पाल, मोहन शर्मा, राजेश, हिरामनी यादव, संदीप , सोनू सहित दर्जनों लोग शामिल रहे !