उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:जिले मे कोरोना का कहर जारी मृतको की संख्या पहुची 17,पाजिटिव मरीजों की संख्या 1547 एक दिन मे मिले 45 पाजिटिव

ब्रेकिंग:जिले मे कोरोना का कहर जारी मृतको की संख्या पहुची 17,पाजिटिव मरीजों की संख्या 1547 एक दिन मे मिले 45 पाजिटिव
सोनभद्र:जिला अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीज की कल शाम
तीसरी मौत हो गई है इस बीच मृतको की संख्या 17 हो गई है आज जिले 45और लोगों की रिपोर्ट
पाजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में अब तक पाजिटिव मिले मरीजों की संख्या 1547हो गई
सीएमओ के मुताबिक अब तक 56120 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 54356 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें 1547पाजिटिव और 52854 निगेटिव मिले हैं।
पाजिटिव मिले लोगों में 1185 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 18 मरीज शनिवार को स्वस्थ घोषित किए गए। अब जिले में एक्टिव मामले 300 हो गए