विंढमगंज कोरोना जांच के लिए प्रवासी मजदूरों का लिया गया सैंपल
विंढमगंज कोरोना जांच के लिए प्रवासी मजदूरों का लिया गया सैंपल
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए विंढमगंज स्वास्थ्य केंद्र में 29 प्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया गया सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि रेंडम सैंपल जांच के लिए ले लिया गया है और उन्होंने कहा शासन प्रशासन के निर्देशानुसार ही कार्य करें होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजिंग का प्रयोग करें श्रीवास्तव ने कहा कि इससे घबराए नहीं सतर्क रहें और प्रशासन की मदद करें बहुत से प्रवासी मजदूरों को सूचना विलंब
से मिला वे भागे -भागे हॉस्पिटल आए लेकिन बिना जांच किए वापस गए डॉ विनय श्रीवास्तव ने कहा की आज जिन लोगों का सैंपल जांच नहीं हो सका है हम लोग दूसरे दिन पुनः फिर आएंगे और बचे हुए का सैंपल ले लेंगे! लैब टेक्नीशियन -राम कैलाश फार्मासिस्ट- मनोज कुमार स्टाफ नर्स- शिवम सिंह पायलट विशाल कुमार आदि मौजूद रहे