चपकी मे सडक़ की पटरी के हरे पेड़ों की कटाई
चपकी मे सडक़ की पटरी के हरे पेड़ों की कटाई
वन विभाग की मौन स्वीकृति मे काटे जा रहे फलदार पेड रहा
सूचना दिए जाने पर वन क्षेत्राधिकारी ने किया भद्दी गालियों का प्रयोग
बभनी(अजीत पांडेय)वन रेंज के महुअरिया मोड़ पर सडक कि पटरी पर आम के हरे पेड़ लगे हैं जिसे स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा पेड की छंटाई के नाम पर ठूंठ कर दिया गया और वहीं बगल में मेन चौराहे पर नीम का हरा पेंड़ भी काट दिया गया जिस की सूचना क्षेत्र के फारेस्ट गार्ड सुरेंद्र यादव को दी गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि कहां पेंड़ कट रहा है हमें इस बात की जानकारी नहीं है और यदि ऐसा कुछ है तो हम तत्काल मौके पर पहुंच रहे हैं लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचे और इस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने सूचना देने वाले को भद्दी गालियों का से बात की ।
तथा मुख्य बात तो यह है कि जब वन क्षेत्राधिकारी सूचना देने वालो पर ही आगबबूला हो रहे ।जबकि उने पेड काटने वालो पर कार्यवाही करनी चाहिए ।भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने कहा कि सडक के किनारे के पेड राहगीरों को छाया देते हैं और कुछ लोग अपने फायदे के लिये हरे पेड कट रहे हैं जो गलत हैं वन विभाग को इन लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए।वही वन क्षेत्रधिकारी की भाष भी लोगो के प्रति नही जिसपर उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लें और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें।