जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मुहर्रम त्योहार एवं कोरोना महामारी के दृष्टिगत कस्बा शाहगंज एवं कस्बा रॉबर्ट्सगंज में किया गया पैदल गस्त/फ्लैग मार्च
वली अहमद सिद्दीकी,
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मुहर्रम त्योहार एवं कोरोना महामारी के दृष्टिगत कस्बा शाहगंज एवं कस्बा रॉबर्ट्सगंज में किया गया पैदल गस्त/फ्लैग मार्च ।
आज दिनांक 30.08.2020 को जिलधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मुहर्रम पर्व के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से कस्बा शाहगंज एवं कस्बा रॉबर्ट्सगंज में पैदल गस्त किया गया । गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा बढ़ौली चौराहा से शुरुआत करते हुए शीतला माता मंदिर होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया गया । इस दौरान लोगों को मुहर्रम त्योहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन एवं पुलिस की मदद करने की अपील की गयी । इसके अतिरिक्त वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी के दृष्टिगत भी लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाते हुए नियमित रुप से साफ-सफाई रखने की अपील भी गयी । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, स्थानीय लेखपाल तथा भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा ।