रौनियार समाज का मारकुंडी में बैठक कर भरी एकजुट करने की हुंकार
रौनियार समाज का मारकुंडी में बैठक कर भरी एकजुट करने की हुंकार
-जन जागरण अभियान चला कर 40 हजार रौनियार वैश्य समाज को किया जायेगा एकजुट- कृष्ण मुरारी गुप्त
– रौनियार समाज की उपेक्षा नही होगी बर्दाश्त-डा0ए के गुप्ता
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता) सोनभद्र।रौनियार वैश्य समाज की बैठक रविवार के दिन मारकुंडी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राबर्ट्सगंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता ने किया। बैठक मे बिखरे पडे रौनियार समाज का जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को संगठित करने का का हुंकार भरी गयी। बैठक मे वक्ताओं का कहना था की जनपद सोनभद्र में लगभग 40 हजार रौनियार परिवार के लोगों का निवास करना और संगठित होना अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।कार्यक्रम के प्रारम्भ मे कोरोना काल के दौरान रौनियार परिवार के मृतक हुए राजू गुप्ता (रौनियार)राजकुमारी देवी, संत लाल गुप्ता (रौनियार) के प्रति 2 मिनट का मौन रख समाज के लोगों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई।बैठक मे दौरान कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि जनपद सोनभद्र में रौनियार समाज के गठन को लेकर जन जागरूकता अभियान चला कर एकजुट करने का आह्वान करते हुये जनपद में बड़े पैमाने पर रौनियार वैश्य परिवार के लोग निवास करते हैं,सभी परिवार के लोगों को संगठित कर राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर समाज को मजबूती व गति प्रदान करने की दिशा में कार्य हो सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी डॉ0 ए के गुप्ता (रौनियार)रौनियार वैश्य समाज के लोगों की काफी उपेक्षा हो रही है।अब समाज के लोग इस उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसीलिए समाज को संगठित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।जन जागरूकता अभियान के तहत सोनभद्र के सभी गांव नगर में जाकर, बैठक कर जागरुक व संगठित किया रहा है।ताकि सभी लोग जागरूक हो सकें। हम सभी लोगों का मूल उद्देश्य कि हमारे समाज का उत्थान हो।रामसहाई रौनियार का कहना था की म्योरपुर ब्लॉक में बड़े पैमाने पर समाज के लोग हैं।अशिक्षा के कारण अभी लोग पूर्ण रूप से जागरूक नहीं हो पाए हैं। जिससे उनका उत्पीड़न होता है।इस समाज के गठन हो जाने से समाज में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का निदान होगा और मजबूत कड़ी के रूप में यह समाज खड़ा होगा। उक्त अवसर पर कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार व समाज के बीच उत्पन्न हो रही परेशानियों से भी लोगों को अवगत कराते हुए संगठित होने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता,राजकुमार गुप्ता उर्फ तरुण, राजेश गुप्ता, संगम लाल गुप्ता,राजन गुप्ता, रामजी गुप्ता, अशर्फीलाल रौनियार, दयाशंकर रौनियार, रामप्रकाश गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता, संतोष रौनियार, चतुरी प्रसाद रौनियार, हनुमान दास रौनियार, राजू रौनियार, आकाश रौनियार, मनोज रौनियार,विजय कुमार रौनियार, आशीष रौनियार, दयाशंकर रौनियार, संजय गुप्ता आदि रौनियार वैश्य समाज के लोग मौजूद रहें।